विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 5 जून, 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भवानीपुर, शिवपुर क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत 20 पौधे जिनमें अमरूद, पपीता, पीपल, आम, नीम, तुलसी इत्यादि पौधे लगाएं गए। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था की संस्थापिका व सचिव सरस्वती शिल्पी सिंह द्वारा क्षेत्रवासियों को जीवन में पौधारोपण करने, उन्हें संरक्षित करने और अपने आस पास के पर्यावरण को साफ रखने का संकल्प भी दिलाया।

05 June, 2022
Admin

सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 5 जून, 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में  भवानीपुर, शिवपुर क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत 20 पौधे जिनमें अमरूद, पपीता, पीपल, आम, नीम, तुलसी इत्यादि पौधे लगाएं गए। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था की संस्थापिका व सचिव सरस्वती शिल्पी सिंह द्वारा क्षेत्रवासियों को जीवन में पौधारोपण करने, उन्हें संरक्षित करने और अपने आस पास के पर्यावरण को साफ रखने का संकल्प भी दिलाया।


कार्यक्रम में सदस्यगण सरस्वती शिल्पी जी, अरुण आनंद जी, रश्मि पांडेय जी, नरूल हसन जी, निहाल जी, आदित्य प्रताप जी, रीता सिंह जी, कृपाल जायसवाल जी, राजेश शंकर पांडेय जी उपस्थित रहे। 


संस्था  पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाती रहती है। इस उद्देश्य से की सभी लोग जागरूक बने व कम से कम अपने घर और आस पास ही वृक्षारोपण करें जिससे की हरियाली बनी रहे व वातावरण प्रदूषण मुक्त हो।


#sudhaamritam #environment #saveenvironment #tree #savetreesaveearth 

.